मुख्य समाचार
भिण्ड के थाना कोतवाली क्षेत्र में घर के बाहर खेलते-खेलते रास्ता भटकी 3 वर्षीय मासूम को, डायल-112/100 सेवा ने पिता से मिलाया।
भिंड, पुलिस अधीक्षक भिण्ड असित यादव (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक के निर्देशन एवं सीएसपी भिण्ड श्री अरुण कुमार उईके के मार्गदर्शन में जिला भिण्ड के थाना कोतवाली प्रभारी प्रवीण चोहान के अंतर्गत एक 3 वर्षीय बच्ची मिली है, जो घर का रास्ता भटक गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 16-07-2024 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सुमेर सिंह एवं पायलट सुनील ने मौके पर पहुँचकर बच्ची को संरक्षण मे लिया। बच्ची ने अपना नाम दृष्टि बताया, डायल-112/100 स्टाफ ने बच्ची को एफ़. आर. व्ही वाहन से साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश शुरू की । पूछताछ करने पर बच्ची के पिता मनीष लोहिया उसे ढूँढते हुए रास्ते मे मिले। बच्ची द्वारा पहचान एवं सत्यापन उपरांत बच्ची को पिता के सुपुर्द किया गया ।
