मुख्य समाचार
डॉ सुदामा खड़े आयुक्त जन संपर्क संचालनालय भोपाल ने पदभार ग्रहण किया
भोपाल। नवागत आयुक्त जन संपर्क श्री सुदामा खड़े ने आज़ संचालनालय जाकर अपना पदभार ग्रहण किया, श्री खड़े इससे पूर्व ग्वालियर संभाग के आयुक्त रह चुके हैं अभी एक सप्ताह पूर्व ही उनका स्थानांतरण हुआ है,डा सुदामा खड़े इससे पूर्व भी आयुक्त जन संपर्क मप्र रह चुके हैं उनकी कार्यशैली को इस विभाग में बेहतर माना जाता है, शासन की समस्त कल्याण कारी योजनाओं प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने में उनकी उत्कृष्ट भूमिका रहती है,उनका मानना है शासन की योजनाओं को पूरी मेहनत और लग्न के गांव गांव में प्रचारित किया जाना चाहिए ताकि इसका लाभ प्रदेश के जरुरत मंद भाई एवं बहनों को मिले।
