मुख्य समाचार
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
मुरैना, करंट लगने से छात्र नरेंद्र गुर्जर पिता करतार सिंह गुर्जर उम्र 18 बर्ष की मौत हो गई 12 वी कक्षा का छात्र था मृतक व मैथाना गांव का रहने वाला था मुरैना में केशव कालोनी में रहता था आज ही गांव से मुरैना आया था 11000 केबी की लाईन जो घर के ऊपर से निकली थी उसके संपर्क में आने युवक की दुखद मृत्यु हो गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
