मुख्य समाचार
.
असम में 19 लाख लोग बाढ़ में फंसे- असम में भारी बाढ़ के चलते 6 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही बाढ़, भूस्खलन और तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है. राज्य के 28 जिलों के 27.74 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. काजीरंगा नेशनल पार्क में 6 गैंडों समेत अब तक 137 जंगली जानवरों की जान जा चुकी है. काजीरंगा नेशनल पार्क की फील्ड डायरेक्टर सोनाली घोष ने कहा कि अब तक दो गैंडे, दो हाथी, 84 हॉग डियर, 3 स्वैम्प डियर, 2 सांभर सहित 99 जानवरों को बचाया गया है. पार्क के 233 शिविरों में से 70 वन शिविरों में अभी भी पानी भरा है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के आसार- मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 12 जुलाई तक के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है. 11 और 12 जुलाई के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
