मुख्य समाचार
मुरार नदी को हरियाली जोन घोषित किया जाये – संत गोपालदास 10 जुलाई को ददरौआ महाराज करेंगे कारसेवा का शुभारंभ।
ग्वालियर, मुरार नदी पर चल रहे स्वच्छता एवं जल संरक्षण अभियान के 7 वें परम पुज्य संत गोपालदास जी ने मुरार नदी हुरावली पहुंचकर फावडा चलाकर कारसेवा अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर संत गोपालदास जी ने अपने संदेश में मुरार नदी जल संरक्षण अभियान में कार्य कर रहे कारसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि शहर के बिगड़ रहे पर्यावरण को संतुलित करने में मुरार की वैशाली नदी महतवपूर्ण रोल अदा कर सकती है । प्रशासन को चाहिये कि शहरी क्षेत्र में रहने वाली वैसली नदी को हरियाली जोन घोषित करके नदी के दोनों ओर हरे - भरे पेड़ लगाने का काम करना चाहिये उन्होंने मुरार नदी के लिये 1 हजार पेड़ प्रदान करने की घोषणा की ं आज के इस कारसेवा अभियान सराफा एसोसिएशन मुरार के अध्यक्ष हरिओम गांगिल महामंत्री दीपक जैन, साकेत जैन, के नेतृत्व में सराफा व्यवसायियों ने कारसेवा में भाग लिया । इसके कारसेवा में क्षेत्र के अनेक गणमान्यजन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया *10 जुलाई की कारसेवा में ददरौआ महाराज होंगे शामिल* कल दिनांक 10 जुलाई बुधवार को मुरार नदी की स्वचछता अभियान का शुभारंभ महामण्डलेश्वर परमपूज्य रामदास महाराज (ददरौआ धाम) सुबह 8.30 बजे मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे । दिनांक 09.07.2024 सचिव जनसंपर्क कार्यालय
