मुख्य समाचार
सरपंच ने नहीं कराया श्मशान घाट का निर्माण बरसात में अस्थाई टीन लगाकर करना पड़ रहा है दाह-संस्कार जिम्मेदार मौन,
मुरैना के अंबाह क्षेत्र के गोपी पंचायत में आने बाले गांव मोहनपुरा में एक भी श्मशान घाट नहीं है बीती रात एक महिला की मौत हो गई बरसात में अस्थाई टीन लगाकर करना पड़ रहा है दाह-संस्कार जिम् अस्थाई टीनशेड लगाकर महिला का अंतिम संस्कार करना पड़ा। मामला गोपी पंचायत के मोहनपुरा गांव का है। यहां श्मशानघाट नहीं है। शनिवार को बारिश के बीच अस्थाई टीनशेड लगाकर दाह संस्कार का वीडियो सामने आया है मोहनपुरा गांव की बल्ली (50) पत्नी राकेश शर्मा की करंट से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार सुबह 11 बजे से अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हुईं। झमाझम बारिश हो रही थी। गांव में श्मशान नहीं है, इसलिए बारिश रुकने के इंतजार में शव को घर में रखे रहे। दोपहर साढ़े 3 बजे तक बारिश नहीं रुकी। ऐसे में परिवार और गांववालों ने रोड किनारे अस्थाई टीनशेड लगाने का फैसला लिया। तब कहीं जाकर अंतिम संस्कार हो सका। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश में यही हालत होता है। प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं देता।
