मुख्य समाचार
विजयपुर करंट लगने से 13 बकरियों की मौत, जिम्मेदार कौन।
( पंकज श्रीवास) विजयपुर, विजयपुर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम बांगरोद में बकरी चराकर घर वापस लौटते समय करंट लगने से 13 बकरियों की मौत हो गई। जिससे किसान को लाखो रूपये की छति पहुंची है किसान ने कार्यवाही को लेकर थाने मे आवेदन दिया है मिली जानकारी के अनुसार सोवरन पुत्र लोडूराम जाटव ने बताया कि 24 अप्रैल को शाम करीवन 6 बजे आंधी तूफान आने से बिजली के तार टूट गये जिससे खेतो से चराकर घर बापस आ रही बकरियों में से 13 बकरिया करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही बकरियों की मौत हो गई। जिसकी सूचना किसान ने ग्रामीणों को दी जिसके बाद ग्रामीण मोैके पर पहुंचे वही ग्रामीणों ने घटना स्थल की जानकारी विजली विभाग सहित थाने को दी पीडित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है *इनका कहना है:-* मैं कल अपनी बकरियों को खेत से वापस घर लेकर आ रहा था तभी बिजली के तार की चपेट में आ गई। जिससे 13 बकरियेां की मौत हो गई। मैं प्रशासन से मदद की गुहार लगाता हू *सोवरन जाटव पीडित बांगरोद*
