मुख्य समाचार
विजयपुर बिजली खंबा टूटने से घायल हुआ आउटसोर्स कर्मचारी गंभीर अवस्था में ग्वालियर रैफर।
विजयपुर, विजयपुर क्षेत्र के गसवानी इलाके के सहसराम कस्बा में सोमवार को बिजली के टूटे हुए तार को जुड़वाने के लिए नियमित कर्मचारियों ने आउटसोर्स कर्मचारी को बिना सीढ़ी के ही बिजली के खंबे पर चढ़ा दिया, खंबा कमजोर होने की वजह से कर्मचारी का वजन नही झेल सका और बीच से टूट गया और कर्मचारी जमीन पर गिर पड़ा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परन्तु परेशान कर देने बाली बात यह रही कि उसके गिरते ही मौके पर मौजूद अन्य दूसरे कर्मचारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाने की बजाए बह मौके से भाग गये। जिससे घायल कर्मचारी जमीन पर करीवन एक घण्टे तक पड़ा तड़पता रहा जिसके बाद आउटसोर्स कर्मचारी को विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। मामला गसवानी थाना इलाके के सहसराम कस्बे का है। जहां दिनेश शर्मा नाम का आउटसोर्स कर्मचारी अपने दूसरे साथियों के साथ बिजली लाइन के तार को जोड़ने के लिए मौके पर पहुंचा था लेकिन उसे खंबे पर चढ़ने के लिए सीढ़ी तक उपलब्ध नहीं कराई गई। खंबा भी बेहद कमजोर था इस वजह से जैसे ही बह खंबे पर चढ़ा और तार जोड़ने लगा बैसे ही खंबा टूट गया। घायल हुआ कर्मचारी दिनेश शर्मा का आरोप है कि बिना सीढ़ी के खंबे पर चढवाकर, काम कराया जाता है। आज में गिरकर घायल हो गया तो कर्मचारी भाग गए। *इनका कहना है-* हा इस तरह की जानकारी मिली है। कि आउटसोर्स कर्मचारी खंबे से गिरकर घायल हुआ है। उसका उपचार कराया जा रहा है। रही बात सीढ़ी की एक गाड़ी का प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है। ताकि उस तरह की दिक्कत ना हो *एई शुशांत पांडे विद्युत वितरण कम्पनी विजयपुर*
