मुख्य समाचार
पोरसा तेहसील के कुरैठा गांव के पटवारी विजय राठौर तत्काल प्रभाव से निलंबित।
मुरैना , राजस्व महाअभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लक्ष्य के विपरीत काफी कम प्रगति होना, लगातार हल्के में अनुपस्थित रहकर कार्य न करने से काश्तकारों द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। कृषकजनों के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप में अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह श्री अरविन्द माहौर ने कुरैठा के पटवारी श्री विजय राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पोरसा रहेगा। निलंबन काल में मूलभूत 13 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।
