मुख्य समाचार
मुरैना चोरों में पुलिस का भय खत्म मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से लूट।
मुरैना । शहर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंबल कॉलोनी पार्क मे घर से सुबह टहलने निकली महिला के गले से एक सोने की चेन एक बाला अज्ञात लुटेरी महिलाओं ने चाकू अडाकर लूट लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादया श्रीमती लक्ष्मी तोमर पत्नी उदय सिंह तोमर (भौजी) निवासी अमर कॉन्वेंट वाली गली बरखंडी रोड मुरैना जो कि अपने घर से अपने पति उदय सिंह तोमर के साथ सुबह 6 बजे के करीब चंबल कॉलोनी पार्क में घूमने के लिए निकली थी । घूमने के बाद जब वह अकेली वापस 7:30 बजे के करीब घर जा रही थी तभी चंबल कॉलोनी गेट के पास मे लगे बेरी केटों के पास पहुंची ही थी पीछे से दो अज्ञात महिलाएं आई जिस में एक ने मेरी कमर पर चाकू अड़ा दिय और दूसरी हाथी महिला ने सोने की चेन गले से एक कान से बाल खींच लिया । जब तक कुछ समझ पाती घटना स्थल से कुछ ही दूर पर एक व्यक्ति बाइक स्टार्ट लेकर खड़ा था। दोनों महिलाएं दौड़कर उस बाइक पर सवार होकर फरार हो गई । महिला ने घटना की जानकारी घर पहुंच कर परिजनों को दी ।महिला अपने पति के साथ सिटी कोतवाली पहुंची जहां थाना थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर लूट की रिपोर्ट की बता दे की घटना 15 जून की है। पुलिस ने जांच उपरांत लूट के बजाय अमानत मे खयानत का मामला दर्ज कर लिया है ।
