मुख्य समाचार
रेत माफियाओं के हाथों की कटपुटली बना प्रशासन जिले में धड़ल्ले से चल रहा है अबैध चंबल रेत का कारोबार चंबल नदी रेत माफियाओं के लिए हो रही वरदान साबित।
मुरैना जिले में अवैध रेत कारोबार का हब बन चुका है चिन्नौनी थाना क्षेत्र देवगढ़ थाना क्षेत्र बागचीनी थाना सरायछौला थाना क्षेत्र से तमाम रेत से भरे ट्रेक्टर रोजाना सुबह शाम निकल रहे हैं स्टेशन रोड थाना क्षेत्र बड़ोखर पर व सिविल लाईन थाना क्षेत्र बैरियर पर लग रही है रेत की मंडी कोई कार्रवाई नहीं हो रही इसमें थाना प्रभारियों की मिली भगत साफ दिख रही है रेत माफिया के कारण आम आदमी का सड़क पर निकलना मुश्किल है शहर के तमाम जगह रेत की मंडी लग रही है पुलिस के आलावा अफसर वन विभाग खनिज विभाग सभी की आंखों में या तो पट्टी बंधी है या मिलीभगत या राजनीतिक भय अवैध रेत का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के निर्देश भी यहां बे असर दिखाई दे रहें हैं। आखिर किसके संरक्षण से हो रहा अवैध रेत का परिवहन कब जागेगा जमीर या फिर रेत माफियाओं के हाथों की कटपुटली बन कर तमाशबीन बना रहेगा प्रशासन
