मुख्य समाचार
दरिदों ने 4 दिनों तक किया गैंगरेप, मदद मांगी तो टैंपो चालक ने भी बहती गंगा में धो लिये हाथ, एक लाख में बेची गई दलित।
धौलपुर, शादीशुदा 24 बर्षीय विवाहिता अपने पीहर माता-पिता से मिलने गई थी। दलित विवाहिता का रास्ते से दो युवकों ने अपहरण कर लिया किडनैपिंग के बाद दोनों युवकों ने विवाहिता को बंधक बना लिया गांव के एक कमरे में युवती को कैद कर दिया गया चार दिन तक दोनों आरोपी युवक और उनका साला विवाहिता को बारी बारी हवस का शिकार बनाते रहे। ये युवती किसी तरह पड़ोसियों की मदद से युवकों के चंगुल से बचकर भाग निकली तो रास्ते में टेंपो चालक ने भी उसकी अस्मत लूट ली रोती बिलखती पीड़िता जब पुलिस थाने पहुंची तो पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। युवती का आरोप है कि गैंगरेप के बाद इन आरोपियों ने पीड़िता को बेचने के लिए एक लाख का सौदा भी कर लिया था। खरीद फरोख्त होने से पहले ही पड़ोसियों ने पीड़िता को मुक्त करा दिया। इतना ही नहीं पड़ोसियों ने किराए के पैसे देकर महिला को घर भेजा तो रास्ते मे टेंपो चालक ने भी पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बना डाला। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला पुलिस थाने में किडनैपिंग और बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है
