मुख्य समाचार
राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन पर मप्र के भिंड की 10 बर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म बच्ची के चेहरे, होठ, छाती और प्राइवेट पार्ट पर चोट के साथ दांतों से काटने के निशान।
अजमेर, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 पर परिवार के साथ सो रही 10 साल की बच्ची को एक युवक उठा ले गया और खाली कोच में दुष्कर्म किया। बच्ची परिवार के साथ भिंड-ग्वालियर से जियारत के लिए आई थी। देर रात परिजनों की नींद खुली तो बच्ची नहीं मिली। जीआरपी को प्लेटफार्म 4 पर खड़ी डेमो के एक कोच से लहूलुहान अवस्था में बच्ची मिली। बच्ची की हालत गंभीर है और उसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी राममूर्ति जोशी के अनुसार बच्ची के चेहरे, होठ, छाती और प्राइवेट पार्ट पर चोट के साथ दांतों से काटने के निशान मिले हैं। एफएसएल टीम ने कोच से सैंपल लिए हैं। उधर, जेएलएन अस्पताल के मेडिकल बोर्ड की जांच में शरीर पर सात गंभीर चोटें मिली हैं। इस बीच घटना के चार घंटे बाद पुलिस ने एक कुली की सूचना पर युवक को जयपुर से हिरासत में लिया है। एसपी राममूर्ति जोशी का कहना है कि आरोपी को डिटेन कर लिया गया है आरोपी जयपुर में मजदूरी करता है।
