मुख्य समाचार
अंबाह के अजय शर्मा 17 साल आर्मी के टेक्नीकल ऑपरेट रहे, अब एमपी पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर बने ट्रेजरी ऑफीसर भोपाल में आयोजित रोजगार मेले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देंगे नियुक्ति पत्र।
मुरैना, कुकथरी (अंबाह) निवासी अजय शर्मा ने मप्र पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर ट्रेजरी ऑफीसर (अधीनस्थ लेखा सेवा) का पद प्राप्त किया है। आगमी दिनों में भोपाल में होने जा रहे रोजगार मेला में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अजय को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। अजय के ट्रेजरी ऑफीसर बनने पर शुक्रवार को नगर निगम के सभापति राजा डंडोतिया व शहर के गणमान्य नागरिकों ने फूल माला पहनाकर सम्मान किया। अजय ने बताया कि वे वर्ष 2003 में आर्मी में टेक्निकल ऑपरेटर (वायरलेस) के पद पर नियुक्त हुए थे। इसके बाद उन्होंने रजौरी, जम्मू, अमृतसर, बंगाल, उत्तराखंड, भोपाल में सेवाएं दी। वर्ष 2020 में वे आर्मी से रिटायर्ड हो गए। इसके बाद 2021 में एमपी पीएससी के एग्जाम दिए। तीन दिन पहले आए परीक्षा परिणा में अजय को ट्रेजरी ऑफीसर का पद प्राप्त हुआ है। अजय की इस उपलिब्ध पर प्रयाग नारायण शास्त्री, ब्रजेश डंडोतिया, बीरबल राजौरिया, सूत्रराम बघेल, कृष्णदत्त शर्मा, मनोज शर्मा पंडा आदि ने खुशी जाहिर की है। -
