ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मुख्य समाचार

थाना माताबसैया पुलिस ने ढेड वर्ष पुराने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए, मृतिका की हत्या करने वाले 05 हजार रूपये के 03 ईनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार।

मुरैना , लगभग ढेड वर्ष पूर्व कुतवार डेम के पास हुए अंध कत्ल का खुलासा करते हुए अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी कर हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। घटना का संक्षिप्त विवरणः यह है कि दिनांक 01.11.22 को थाना माताबसैया पर सूचना प्राप्त हुई कि कुतवार डैम की पास झाड़ियों म एक अज्ञात महिला की लाश पड़ी हुई है, सूचनाकर्ता की उक्त सूचना के आधार पर तत्समय थाना माताबसैया पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर चैक किया तो वहां पर झाडियों में एक अज्ञात महिला की लाश मिली, जिस पर से थाना माताबसैया पर मर्ग क्रमांक 24/22 कायम कर जांच मे लिया गया। उक्त मर्ग सदर की जाँच के दौरान पीएम रिपोर्ट एवं साक्षीगणों के कथन के आधार पर अज्ञात मृतिका उम्र करीबन 26 साल की हत्या किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की जाकर लाश को कुतवार डैम की पास बगल से झाडियों में छिपाना पाया जाने थाना माताबसैया पर अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 283/22 धारा 302,201 ताहि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध सदर मे अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी एवं अज्ञात आरोपीगणा की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा थाना प्रभारी माताबसैया को निर्देशित कर थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया एवं अज्ञात आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। यह कि प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा अज्ञात मृतिका उम्र करीबन 26 साल की शिनाख्तगी हेतु जिला मुरैना एवं आस-पास के जिला ग्वालियर, भिण्ड, धौलपुर के सभी थानों म फोटो पम्पलेट भेजे गए एवं पुलिस टीम द्वारा आस-पास के थानों तथा क्षेत्रो मे जाकर विभिन्न गाँव, शहरों म लोगों से चर्चा कर अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगों के प्रयास किये गये एवं मुखबिर मामुर किए गए। दौराने विवेचना तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना पर से अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी सीमा खाँन पत्नी अनवर उर्फ पप्पन खाँन उम्र 28 साल स्टॉन पार्क के पास पुरानी छावनी ग्वालियर के रूप म होने की आशंका होने पर पुलिस द्वारा मृतिका सीमा खाँन के परिजन माँ करीमन खाँन, भाई वकील एवं आसीन खॉन से शिनाख्तगी कराई एवं पूछताछ की गई तो परिजनों द्वारा मृतिका की शिनाख्तगी सीमा खाँन के रूप म की गई एवं बताया कि मृतिका सीमा खौन अपने पति पप्पन खाँन को छोड़कर स्टॉन पार्क पुरानी छावनी ग्वालियर निवासी एक अन्य व्यक्ति के साथ रहने लगी थी, फिर कुछ समय बाद मृतिका द्वारा उससे शादी की बोलने पर उसने शादी करने से मना कर दिया एवं लडाई-झगड़ा कर मृतिका की मारपीट की थी मृतिका के परिजनों द्वारा उक्त व्यक्ति पर किसी के साथ मिलकर सीमा खाँन की हत्या करने का संदेह व्यक्त किया गया। तदोपरांत मृतिका के परिजनों के कथनों के आधार पर पुलिस द्वारा संदेही के निवास स्थान स्टॉन पार्क पुरानी छावनी ग्वालियर के घर पर दबिश दी गई तो आरोपी व उसका परिवार घर पर नहीं मिला, आस-पास के लोगों से पूछने पर बताया गया कि उक्त व्यक्ति व उसका परिवार लगभग ढेड वर्ष से अपने घर पर नहीं रह रहा है एवं संदेही लंबे समय से अपने परिवार के साथ भिन्न-भिन्न स्थानों पर किराये से रह रहा है। यह कि उनि जयपाल गुर्जर थाना प्रभारी माताबसैया को दिनांक 13.06.2024 का जरिए विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का संदेही वर्तमान में श्रीराम कॉलोनी सविता का पुरा मुरैना में किराये के मकान में रह रहा है एवं वहां से भी मकान खाली कर कहीं और जाने की फिराख में है, मुखबिर की उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी माताबसैया द्वारा मय हमराह फोर्स मुखबिर द्वारा बताए स्थान श्रीराम कॉलोनी सविता का पुरा पहुंचकर दबिश दी गई एवं तलाश की गई तो मखबिर के बताए हुलिए अनुसार एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ की गई एवं उक्त प्रकरण के संबंध में हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया कि मेरे मृतिका सीमा खाँन से अवैध सम्बंध थे इसी के चलते मृतिका सीमा खाँन मुझसे शादी करने के लिय दबाब बनाती थी, जिसको लेकर मैने कई बार उसकी मारपीट की थी, फिर घटना दिनांक 31.10.22 से चार से पांच दिन पहले मृतिका सीमा खॉन मेरे घर पर आयी और मेरी पत्नी, लड़के एवं मौहल्ले वालों के सामने मुझसे गाली-गलौज कर मुझमें चप्पलें मार कर मेरी बैज्जती की, फिर मैने अपनी पत्नीएवं अपने लड़के के साथ मिलकर अपनी बैज्जती का बदला लेने व मृतिका सीमा खाँन से छुटकारा पाने के लिये उसे जान से मारने की योजना बनाई, फिर उसी योजना के तहत दिनांक 31.10.22 को मैं, सीमा खाँन को ग्वालियर से कुतवार डैम पर लाया जहा मने पहले से ही फोन करके अपनी पत्नी एवं लड़के को बुला लिया था, शाम करीबन 07.00-7.30 बजे मैने अपनी पत्नी एवं लडके के साथ मिलकर मृतिका सीमा खाँन की मारपीट की व पत्नी के दुपट्टा से उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को छिपाने के उद्देश्य से वही डैम की पार के बगल से झाडियों में फेंक दिया। बाद आरोपी की निशानदेही में प्रकरण के सह आरोपियों आरोपी की पत्नी एवं उसके पुत्र को माल गोदाम गेट के पास स्टेशन मुरैना से गिरफ्तार कर घटना के सम्बंध में पूछताछ की तो उक्त दोनो आरोपियों के द्वारा आरोपी के साथ मिलकर उक्त हत्या की वारदात को अंजाम देना एवं जुर्म स्वीकार किया गया। यह कि उक्त आरोपीगणों की गिरफ्तार पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000/- रूपये का नगद ईनाम उ‌द्घोषित किया गया था। सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही म उनि. जयपाल सिह गुजर थाना प्रभारी थाना माताबसैया, सउनि योगेन्द्र सिंह भदोरिया, प्र.आर.968 शिव सिंह, प्र.आर. 409 महेश कुमार, प्र.आर.910 गाडीपाल, आर.1034 भोलाराम, आर.एस. 443 दीपेन्द्र सिंह, आर. 652 वीर सिंह, आर. 1228 हरि सिंह, आर.एस. 1113 ऋतुराज शर्मा, रु. 1026 हरेन्द्र सिंह, रु. 1340 सौरभ शर्मा, रु. 489 प्रदीप शाक्य, एम.आर. 141 राधा तोमर, रु. चालक 1221 अंकेश सिंह एवं सायबर सेल मुराना से प्र.आर. 456 सुदेश कुमार एवं आर.551 राहुल राजावत की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button