मुख्य समाचार
भिंड में दूषित पानी की जांच रिपोर्ट में गंदगी के साथ मिले मल-मूत्र के अंश, कलेक्टर ने खुद आकर पानी सूंघा, नगर परिषद सस्पेंड ।
भिंड , फूप में सप्लाई होने वाले पीने के पानी की जांच पीएचई की लैब में कराई गई थी। 6 सैंपल लिए गए थे। इसमें 4 सैंपल में नाइट्रेट 175 से 200 मि.ली. तक आया। इसके अलावा दो सैंपल में जीवाणु निकले हैं। यानी पानी में गंदगी के अलावा मल, मूत्र के अंश भी पाए गए।
