ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मुख्य समाचार

मुरैना के शनिदेव पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म।

मुरैना का शनि देव की महिमा जग से निराली है जिले में ऐंती पर्वत पर विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर स्थापित है। कहते हैं इस मंदिर का निर्माण उज्जैन के चक्रवती राजा विक्रमादित्य ने कराया था। मान्यता है कि त्रेता युग में हनुमान जी ने शनि देव को रावण की बंदी गृह से मुक्त कराकर यहां स्थापित किया था इसलिए शनि देव का यह विगृह त्रेता युग का माना जाता है। प्रतिवर्ष शनिश्चरी अमावस्या पर देश विदेश से पांच से दस लाख लोग दर्शन के लिए यहां आते हैं। यूजी फिल्मस प्रोडक्शन हाउस द्वारा इस मंदिर के पौराणिक इतिहास, मंदिर से जुड़ी मान्यताऐं एवं भक्तों की आस्था को दर्शाते हुये एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म त्रेता के शनिदेव का निर्माण कर रहा है। इस फिल्म का निर्देशन उमेश गोंहजे द्वारा किया जा रहा है। देश भर के लोगों की श्रद्धा का केंद्र बन चुके इस शनि मंदिर का निर्माण उज्जैन के महाकाल लोक की तरह किया जा रहा है। मंदिर से जुडी कहानियों को पात्रों के जरिये इस फिल्म में दिखाया गया है। जिसमें दिल्ली, भोपाल और ग्वालियर के कलाकारों ने अभिनय किया है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में शनि देव की महिमा का एक गीत सुनो कहानी शनि देव की भी फिल्माया गया है। इस गीत को प्रसिद्ध लेखक विनोद मिश्र ने लिखा है, और युवा गायक पुष्पेन्द्र सिंह तोमर ने इसमे आवाज दी है इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म त्रेता के शनिदेव का गीत सुनो कहानी शनि देव की को यूजी फिल्मस द्वारा एपल म्यूजिक, अमेजोन म्यूजिक, स्पोटीफाई, जीओ सावन, गाना डॉट कॉम, विंक, यूट्यूब म्यूजिक जैसे बडे चैनलों पर रिलीज किया जा चुका है। शनि भक्तगण इस गीत को यूजी फिल्मस यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं तीन महिने में पूरी हुई इस फिल्म की शूटिंग इस फिल्म का निर्माण डायरेक्टर उमेश गोंहजे ने नंवम्बर 2023 में शनिचरी अमावस्या पर प्रांरभ किया था। फिल्म की कहानी के लिए मुरैना के पं. रामप्रसाद विसिमिल संग्रहालय में सेट लगाया गया था, इस फिल्म में शनिदेव का किरदार ऋतुराज चव्हाण, रावण का किरदार रविन्द्र जगताप, हनुमान का किरदार यश परिहार ने किया था। इस फिल्म का फिल्मांकन मुम्बई के जाने माने कैमरा मेन रिषी राज गर्ग ने किया, फिल्म में क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में मुम्बई से सजेन्द्र शर्मा जुडे थे। यह फिल्म शीघ्र ही किसी बड़े चैनल पर रिलीज की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button