मुख्य समाचार
थाना सिहोनिया पुलिस ने अबैध चंबल रेत का कारोबार कर रहे रेत माफिया के 2 ट्रेक्टर ट्राली किऐ जब्त वह 02 आरोपी पुलिस हिरासत में।
मुरैना , पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में रेत व पत्थर का अवैध रूप से परिवहन, उत्खनन एवं भण्डारण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिला मुरैना के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को चंबल नदी के अवैध रेत परिवहन/उत्खनन /भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं श्री विजय सिंह भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला मुरैना के मार्गदर्शन मे दिनांक 05.06.2024 को उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह गौर थाना प्रभारी सिहोनियां को जरिए विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि खडियाहार तरफ से 02 टेक्टर मय ट्रोली के चंबल नदी का अवैध रेत भरकर ग्राम सिहोनिया की ओर जा रहे हैं, मुखबिर की उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सिहोनिया द्वारा मय हमराह फोर्स लल्लूबसई चौराहे पर चैकिंग लगाई गई, चैकिंग के दौरान कछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार खडियाहार तरफ से 02 टैक्टर-ट्रोली आते हुए दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर टैक्टर चालकों द्वारा वाहन को तेज रफ्तार में चलाकर भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा एवं उक्त दोनों टेक्टर-ट्रोलियों को चैक किया गया, तो उक्त दोनों टैक्टरों की ट्रोलियों में चंबल नदी का अवैध रेत भरा हुआ पाया गया, तदोपरांत मौके पर से उक्त ट्रेक्टर-ट्रोलियों के विधिवत जप्त कर थाना वापसी पर आरोपी चालकों के विरूद्ध विधिसंगत धाराओं के अंतर्गत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। सराहनीय भूमिकाएँ:- उक्त सराहनीय कार्य में उप निरीक्षक मो. धर्मेन्द्र सिंह गौर, थाना प्रभारी सिहोनिया, प्रआर.राकेश बाबू भास्कर, प्रआर.523 रामभरोसी तोमर, प्र.294 नरहरि यादव, प्र.आर. 886 होतम सिंह, नि. 907 रणधीर जाट, रु. 1098 हरगोपाल जाट, आर. 282 अजीत सिंह, रु. 1231 विकास, आर.84 अमित चौहान, रु. 1180 रामसिंह जाट व रु. 614 के चालक धर्मवीर का सराहनीय योगदान रहा।
