मुख्य समाचार
विजयपुर सामुदायिक अस्पताल की बदहाल हालत।
विजयपुर, श्योपुर, भीषण गर्मी होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा कूलर पंखों को ठीक नहीं कराया जा रहा है, इन हालातो में बीमार मरीज और प्रसूताओं को 47 डिग्री सेल्सियस के तापमान में बेहाल होकर अस्पताल में भर्ती रहना पड़ रहा है। खास बात यह है कि, विधानसभा मुख्यालय के सामुदायिक अस्पताल में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर आला अधिकारी भी इलाज कराने के लिए आते हैं। लेकिन, उनके द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा, इससे क्षेत्र के मरीज उमस भरी इस गर्मी में कपड़े से हवा उड़ाकर राहत पाने की कोशिश करने को मजबूर हैं। अब दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तुर्सनपाल आदिवासी ने अस्पताल की लाचार व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं।मामला विजयपुर विकासखंड मुख्यालय के सामुदायिक अस्पताल का है जहां व्यवस्थाओं के नाम पर 47 डिग्री की भीषण गर्मी में भी मरीजों के लिए कूलर तो दूर पंखों तक के इंतजाम नहीं हैं। स्थिति यह है कि, अस्पताल के ज्यादातर पंखे खराब पड़े हुए हैं जो थोड़ा बहुत चल भी रहे हैं उनकी स्पीड इतनी कम है कि, उनकी हवा मरीज के बैड तक नहीं पहुंचती, इससे मरीजों को बेहाल होकर अपना उपचार कराना पड़ रहा है। बैड की भी भारी कमी है इस वजह से मरीजों को कुर्सी आदि पर लेटकर अपना इलाज कराना पड़ता है। इस भीषण गर्मी में वार्ड की खिड़की के पास सफाईकर्मी कचरे में आग लगा देते हैं, इससे मरीजों को धुएं का भी सामना अस्पताल के अंदर करना पड़ रहा है। बेहाल मरीजों का कहना है कि, इस भीषण गर्मी में कूलर पंखे तक नहीं है, बहुत दिक्कत हो रही है। इस बारे में सहारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तुर्सन पाल आदिवासी का कहना है कि, अस्पताल में इस भीषण गर्मी के हालातो में भी कूलर पंखे के इंतजाम नहीं है, चारो ओर गंदगी भी पड़ी है, कोई सुनने बाला तक नहीं है, इस बारे में विजयपुर एसडीएम बी एस श्रीवास्तव का कहना है कि, अगर अस्पताल में इस तरह की दिक्कतें हैं तो में इन्हें तत्काल दिखवाकर कूलर पंखे के इंतजाम कराऊगा। *इनका कहना है :-* हम बच्चे को इलाज के लिए लाए हैं तो बेड भी नहीं है ऐसी गर्मी में बोतल चढ़ रही है और अस्पताल के अंदर कोई व्यवस्था नहीं है *बेबी बनो मरीज* *इनका कहना है* अस्पताल के अंदर कोई व्यवस्था नहीं है ऐसी गर्मी में ना तो पंखे चल रहे हैं ना कूलर चल रहे हैं और तो और शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है जिससे और बीमार हो रहे हैं *बंटी कुशवाह मरीज* *इनका कहना है* मैं भी देख रहा हूं हॉस्पिटल के अंदर कोई व्यवस्था नहीं है यहां तक के अस्पताल में साफ सफाई भी नहीं हुई है गंदगी फैल रही है लोग वैसे ही बीमार हो रहे हैं गर्मी से राहत के लिए कूलर पंखा आदि की मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है *तुर्सनपाल अध्यक्ष सहरिया विकास अभिकरण एवं राज्य मंत्री दर्जा* *इनका कहना हैं* मैंने बीएमओ को ख़राब ए सी, कूलर, पंखों को ठीक करने के निर्देश दे दिए हैं और नवीन चार कूलर खरीदन लिए जो आज लगवा दिए जाएंगे मैं निरीक्षण कर रहा हूं मरीज को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी *बीएस श्रीवास्तव एसडीएम विजयपुर
