मुख्य समाचार
मुरैना पड़ोसी की मारपीट से आहत होकर 12 बर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
मुरैना, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रेम नगर पंचशील वाली गली में राकेश जाटव रहते हैं। सुबह 10:00 बजे के करीब उनका लड़का अरविंद छत पर पतंग उड़ा रहा था पतंग कटकर पड़ोसी की छत पर चली गई पतंग को लेने के लिए अरविंद पड़ोसी की छत पर गया बिना पूछे ही अपने घर की छत पर अरविंद को देखकर पड़ोसी भड़क गया और अरविंद के साथ मारपीट की मारपीट से आहत होकर अरविंद ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मारपीट के निशान मृतक के शरीर पर अंकित है बता दें मृतक के पिता ड्राइवरी का काम करते हैं जिस समय अरविंद ने फांसी लगाई उसे समय घर पर कोई नहीं था छोटा भाई था वह भी बाहर खेल रहा था मृतक के पिता ने कैलाश जाटव गब्बर जाता पर बच्चों को मारपीट का आरोप लगाया है मारपीट से दुखी होकर ही अरविंद ने आत्महत्या कर ली थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है मृतक का पीएम करा कर शव परिवारजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
