मुख्य समाचार
भारतीय सैन सेना के ब्लॉक अध्यक्ष बने जीतेन्द्र श्रीवास फूल माला पहनाकर किया स्वागत।
विजयपुर , भारतीय सैन सेना की श्योपुर जिले की ब्लॉक कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें सर्वसम्मति एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश श्रीवास सबलगढ़ तथा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लायक राम श्रीवास(गोहरा)विजयपुर, प्रदेश महामंत्री जगदीश प्रसाद श्रीवास विजयपुर, प्रदेश संगठनमंत्री बने केशव प्रसाद(शिक्षक)सबलगढ़, प्रदेश मीडिया प्रभारी रामनाथ सेन विजयपुर, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सेन जी विजयपुर की अनुशंसा पर भारतीय सेन सेना के ब्लॉक अध्यक्ष जीतेन्द्र श्रीवास गोपालपुर बालों को नियुक्त किया गया है। जिसको प्रदेश अध्यक्ष राजेश श्रीवास के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर भारतीय सैन सेना के सदस्यों और गणमान्य नागरिको ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद जीतेन्द्र श्रीवास ने कहा कि मैं पूर्ण ईमान्दारी और निष्ठा से समाज की सेवा करूगा। जीतेन्द्र श्रीवास के ब्लॉक बनने से सैन (श्रीवास) समाज में खुशी की लहर छा गई। इस दौरन ओमप्रकाश भगत जी, राजू, विमल, अरविंद्र, पवन, लक्ष्मण, पदम, महावीर, नरेंद्र धर्मेंद्र दीपू रामवीर आदि लोग उपस्थित रहे।
