ग्वालियर
शासकीय कार्य में कोताई बर्दाश्त नहीं – कलेक्टर
सबलगढ़ एसडीएम सहित सात अधिकारियों को नोटिस एवं वेतन काटने की कार्यवाही

मुरैना 10 अक्टूबर 2022/कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा है कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं होगी, जो अधिकारी, कर्मचारी लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। सोमवार को बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम सबलगढ़ सहित सात अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस एवं वेतन काटने के निर्देश भी दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, समस्त एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी, जनपद सीईओ, तहसीलदार एवं नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सबलगढ़ विकासखण्ड की एसडीएम द्वारा जाति प्रमाण-पत्र के आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड नहीं किया, इस पर उन्होंने घोर आपत्ति व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि अभी तक सबलगढ़ में एक भी आवेदन जाति प्रमाण-पत्र का प्राप्त नहीं हुआ। इससे यह प्रतीत होता है कि एसडीएम ने अपने दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन नहीं किया है। एसडीएम सबलगढ़ श्री सुरेश बराहदिया की दो वेतनवृद्धि रोके जाने का प्रस्ताव चंबल कमिश्नर को भेजने की बात कही। बैठक में मुरैना जनपद सीईओ श्री शेलेन्द्र सिंह यादव अनुपस्थित पाये गये, अतिरिक्त जिला पंचायत के सीईओ श्री आरके गोस्वामी से अनुपस्थित रहने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझसे कोई अवकाश नहीं लिया गया है। कलेक्टर ने तत्काल कारण बताओ नोटिस तथा एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कैलारस सीईओ श्री ईश्वरदास बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये, उनको भी कारण बताओ नोटिस एवं एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।
सबलगढ़ सीएमओ श्री योगेन्द्र सिंह तोमर पिछली दो टीएल में लगातार बिना अनुमति के अनुपस्थित रहे, आज उपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने पिछला हवाला देते हुये बैठक में उपस्थित न होने का कारण पूछा, सीएमओ संतोषजनक जबाव नहीं दे सके। इस पर कलेक्टर ने सबलगढ़ सीएमओ का 15 दिवस का वेतन काटने एवं एक वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा की गई। समीक्षा में कैलारस बीएमओ द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राप्त आवेदन पोर्टल पर फीड नहीं किये गये है, इस पर कलेक्टर ने बीएमओ कैलारस श्री शोभाराम मिश्रा को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। बैठक में बानमौर सीएमओ श्री शियाशरण यादव अनुपस्थित पाये गये, कलेक्टर ने पीओ डूडा से अनुपस्थित रहने का कारण पूछा तो अवकाश न लेने की बात कही गई। इस पर कलेक्टर ने सीएमओ बानमौर को नोटिस तथा एक दिन का वेतन काटने और पिछली टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने की अनुमति की फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश स्टेनो को दिये।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में मुख्यमंत्री विशेष ध्यान दे रहे है, मुख्यमंत्री की मंशा है कि 25 अक्टूबर तक प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों का निराकरण हो जाये। सभी सेंशन होने के बाद एक नवम्बर को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप बताये अनुसार उन्हें वितरण करने का कार्यक्रम किया जायेगा। इसलिये अधिकारी विशेष रूचि लेकर इस अभियान में प्राप्त होने वाले आवेदनों को 25 अक्टूबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अभियान के बाद 37 प्रकार की योजनाओं के आवेदन आगे किसी मंत्री, मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचना नहीं चाहिये।
क्र. 083
[10/10, 5:54 pm] Narendra Piun: किसान क्रेडिट कार्ड योजना
मुरैना 10 अक्टूबर 2022/एलडीएम श्री एनके मंगल ने बताया कि जिन किसानों के पास कृषि योग्य भूमि है, वे किसान क्रेडिट कार्ड अपनी नजदीकी बैंक शाखा में बनवा सकते है। इसमें किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण दिया जाता है, यदि किसान ऋण का भुगतान एक वर्ष में करता है, तो 3 प्रतिशत की अनुदान राशि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है