मुख्य समाचार
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, चली गोली।
मुरैना जिले के सराय छोला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जेतपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डन्डे और गोली चली। बता दे कि जेतपुर गांव में सभा राम सिंह गुर्जर और दूसरे पक्ष के जितेंद्र सिंह गुर्जर की बीच जमीनी विवादों को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसमें दोनों ही पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया । इसी बीच एक पक्ष ने दूसरी पक्ष पर पत्थर बंदूक से फायर किया इसका वीडियो दूसरे पक्ष ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वहीं पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान एक पक्ष द्वारा फायरिंग करने आरोप लगाया जा रहा है। वहीं इस झगड़े के दौरान एक दो व्यक्ति घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर का कहना है कि झगड़ा हुआ है पर जो वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर हो रहा है उसकी यह पुष्टि करना है जैसे ही पुष्टि हो जाती है कि नया है वैसे ही धाराओं का इजाफा हो जाएगा । फायरिंग होने की घटना को लेकर जांच की जा रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आचार संहिता जिले में लगी है । सभी हथियार पुलिस थाने में जमा है लेकिन उनके पास आखिर हथियार आए कहां से इसका भी पता लगाया जा रहा है।
