मुख्य समाचार
मुरैना कलयुगी बेटा बना काल बुजुर्ग माता-पिता को लोहे के सरिये से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट।
मुरैना , बसैया थाना क्षेत्र के कुतबार गांव में एक कलयुगी बेटा अपने माता-पिता के लिए काल बन गया बुजुर्ग माता-पिता को सोते हुऐ बिती रात 10 बजे लोहे के सरिये से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया 8 दिन पहले भी व्यक्ति ने माता-पिता के साथ मारपीट की थी हत्या करने के बाद वह मौके से आरोपी हरेंद्र शर्मा फरार हो गया बता दें कि, कुतवार गांव में हरेंद्र नामक व्यक्ति की अपने बुजुर्ग माता-पिता से ओमप्रकाश शर्मा व उर्मिला शर्मा से बिल्कुल नहीं पटती थी। वह पैसे को लेकर आए दिन उनसे लड़ता झगड़ता रहता था। इससे पहले भी उसने कई बार अपने माता-पिता पर हमला किया लेकिन वह बच गए। लोगों की माने तो वह मानसिक रूप से भी विक्षिप्त था। बीती दरमियानी रात को जब उसके माता-पिता गहरी नींद में सो रहे थे, उसी दौरान उसने उन पर लोहे की राड से हमला कर दिया। उन पर बात लगातार हमला करता रहा जब तक कि उन दोनों के प्राण नहीं निकल गए। हमला करने के बाद वह मौके से भाग गया। माता-पिता को बचाने के लिए वहां पर मौजूद उसका छोटा भाई डैनी पहुंचा लेकिन उसने उसे पर भी हमला कर दिया। भाई के तेवर देखकर छोटा भाई डैनी भी वहां से भाग गया। भाई पंकज को फोन पर लगी खबर इस घटना की जानकारी हरेंद्र के छोटे भाई पंकज को फोन पर किसी ने दी। पंकज खबर लगते ही मौके पर पहुंचा उसने पुलिस को खबर की। माता बसैया पुलिस मौके पर पहुंची और उसने बुजुर्ग दंपति की लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है
