मुख्य समाचार
देवास में आमने-सामने भिड़े ट्रक-कंटेनर, दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, एक चालक जिंदा जला।
देवास: बायपास पर मक्सी रोड चौराहा और भोपाल रोड चौराहा के बीच ट्रक और कंटेनर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग भड़क उठी। भीषण सड़क हादसे में कंटेनर चालक जिंदा जल गया, जबकि ट्रक चालक करीब 15 प्रतिशत तक झुलस गया, जिसे इंदौर रैफर किया गया है।जानकारी के अनुसार एक वाहन गलत दिशा से आ रहा था, जो सामने से तेज रफ्तार से आ रहे वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर चालक कंटेनर के केबिन में ही फंस गया। ट्रक चालक मशक्कत के बाद मुश्किल से केबिन से बाहर निकला। इसी बीच दोनों वाहनों में आग भड़क उठी। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई, जिसके चलते कंटेनर चालक को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और वह अंदर जिंदा जल गया। ट्रक चालक भी बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलते ही बीएनपी थाने से टीआई अमित सोलंकी बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बुरी तरह झुलसने के चलते ट्रक चालक को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया। टीआई सोलंकी ने बताया कि हादसे में मृत कंटेनर चालक नीलेश लोधी अहमदाबाद से भोपाल की ओर जा रहा था। ट्रक चालक ताहिर निवासी मेवात हरियाणा झांसी की ओर से महाराष्ट्र की ओर जा रहा था। सुबह तक नहीं बुझी आग टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसपर सुबह तक मुश्किल से काबू पाया जा सका। इसके पहले टक्कर के बाद बायपास पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हाईवे से निकल रहे कई वाहन बायपास की दूसरी लेन पर डायवर्ट किए गए, वहीं एहतियात के तौर पर कई वाहन चालकों ने अपने वाहन सुरक्षित दूरी पर रोक लिए।आग के चलते दोनों वाहनों में भरा सामान पूरी तरह राख हो गया और कंटेनर एवं ट्रक भी सिर्फ ढांचे ही बचे। सुबह जेसीबी से ट्रक और कंटेनर के ढांचों को तोड़कर आग पर काबू पाया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व बायपास पर ही दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में एक ट्रक चालक जिंदा जल गया था, जिसकी पहचान डीएनए जांच के माध्यम से की गई थी।
