मुख्य समाचार
13 मई को एमपी में 16 जिलों में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
रतलाम, धार, इंदौर, उज्जैन, खरगौन, मंदसौर, खंडवा और देवास लोकसभा सीट पर होगा मतदान* 8 लोकसभा सीटों कुल 74 कैंडिडेट हैं जिसमें सबसे ज्यादा 69 पुरुष और 5 महिला शामिल हैं... इंदौर में सबसे ज्यादा कैंडिडेट 14, खरगौन में सबसे कम 05 कैंडिडेट हैं.. आज मतदाता दल रवाना हो रहे हैं 80 से 90 मतदाता दल रवाना हो चुके हैं... चौथे चरण के मतदान में शामिल होंगे 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता... दिव्यांग मतदाता 1 लाख 53 हजार 324 हैं.. 85 साल+ मतदाता - 87 हजार 979 हैं... 100 साल+ मतदाता - 2 हजार 231 हैं... 18 से 19 साल के मतदाता - 5 लाख 2 हजार 219 मतदाता हैं 20 से 29 साल के मतदाता की संख्या 40 लाख 5 हजार 121 मतदाता है 49 हजार 400 मतदाता ने घर से वोटिंग की... 8 लोकसभा में 18 हजार 007 मतदान केंद्र बनाए गए हैं... क्रिटिकल मतदान केंद्र की संख्या 3 हजार 080 है .. पिंक मतदान केंद 2 हजार 001 है... दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र 66 हैं गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्र पर पानी, छाया और आम पने जैसी व्यवस्था की गई हैं... 61 हजार से जायदा आर्म्स लाइसेंस जब्त किए गए हैं... 191 फ्लाइंग स्कॉट काम कर रही हैं... 1788 सेक्टर ऑफिसर बनाए गए हैं... अभी तक 296 .44 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त की गई है... कैश 23.04 करोड़ रुपए, शराब 46.89 करोड़ रूपये, सोना चांदी करीब 15 .15 करोड़ रूपए समेत अन्य सामग्री जब्त हुईं हैं... एप के माध्यम से 4 हजार 599 शिकायतें हैं जिनका निराकरण किया गया है पिछली बार लोकसभा चुनाव में 71.16 प्रतिशत मतदान हुआ था इस बार हमारी कोशिश है उससे ज्यादा हो... 100 मी. के दायरे में मोबाइल फोन चलाना प्रतिबंधित है पहले भी कार्रवाई की गई है आगे भी की जाएगी पोलिंग बूथ में बच्चों को ले जाकर वोट डलवाने और फोटो खिंचवाने वालों के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग हुआ शख्त भोपाल में जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर के द्वारा बच्चे को ले जाकर वोट डालना एवं वीडियो बनाने पर कार्रवाई की गई है... पूर्व मंत्री और विधायक के ख़िलाफ़ होगी कार्रवाई पूर्व मंत्री कमल पटेल के ख़िलाफ़ और विधायक आरिफ़ मसूद के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग करेगा कार्रवाई कमल पटेल और आरिफ़ मसूद ने बच्चे को ले जाकर बच्चों से वोट डलवाने के बाद खिंचवाया था फोटो यह फ़ोटो हुए थे सोशल मीडिया में वायरल पीसी - अनुपम राजन, मध्य प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी
