मुख्य समाचार
विजयपुर दो मंजिला इमारत का दरिमियानी रात छज्जा गिरा, बड़ी जन हानि होने से टली इसी भवन मे संचालित था आंगनवाड़ी केंद्रमलबे मे दो डॉग सहित दो मोटर साइकिल दबी।
विजयपुर, विजयपुर मे दरिमियानी रात बड़ा हादसा होने से टल गया एक दो मंजिला इमारत का छज्जा भरभरा कर गिर गया। जिसके मलबे मे दो कुत्तों की मौत हो गई। इसके साथ दो मोटर साइकिल दब गई हालांकि कोई जनहानी नही हुई है जहां दो मंजिला इमारत बनी हुई थी वहा रिहायसी इलाका था रात को करीब 12 बजे यह घटना घटित हुई है घटना के कुछ समय पहले ही 8 लोग नीचे बैठे हुए थे लेकिन वह वहा से घटना से पहले ही चले गए यह पूरा मामला विजयपुर के वार्ड क्रमांक 10 हवलदार गली का है आपको बता दे जिस दो मंजिला इमारत का छज्जा गिरा है उसी इमारत की पहली मंजिल पर आंगनवाड़ी केंद्र, महिला बाल विकास विभाग का संचालित था अगर यह घटना दोपहर के समय घटित होती तो यहां हादशा बड़ा हो सकता था क्योकि आंगनवाड़ी केंद्रों पर छोटे बच्चों सहित महिलाएं आती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ऐसे भवनों पर ध्यान नही देते है वही इस मामले मे महिला बाल विकास अधिकारी का कहना है कि मामला अभी मेरे संज्ञान मे आया है हमने आंगनवाड़ी केंद्र को दूसरे भवन मे संचालित करने के लिए निर्देश दे दिए है *इनका कहना है:-* हां मुझे अभी जानकारी मिली है इसके लिए मैने सीडीपीओ से जानकारी मांगी है कि जो भवन जरजर स्थिति में है। उनकी मरम्मत कराई जावे। साथ ही जो आंगनवाडी प्राइवेट भवन में संचालित हो उन्हें अच्छी कंडीशन वाले भवनों में संचालित किया जावें। *बीएस श्रीवास्तव एसडीएम विजयपुर*
