मुख्य समाचार
मुरैना श्योपुर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दलाल हुए सक्रिय घर-घर साड़ी, मिठाई 200 रूपए बांटने का वीडियो हुआ वायरल।
मुरैना , लोकसभा चुनाव में अब तीन दिन बचे हैं और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा के दलाल सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं उसमें साफ-साफ यह बताया जा रहा है कि एक साड़ी ₹200 एक मिठाई का डिब्बा हम सब लोगों को दे रहे हैं आपको मोदी सरकार बीजेपी को वोट देना है जब उसे पूछा गया कि यह कौन बटवा रहा है तो उसने कहा खुमानी पुरा , उरहेरा का सरपंच है वह यह सारी चीज बटवा रहा है उरहेरा ग्राम पंचायत मुरैना जिले की जोरा तहसील के अन्तर्गत आता है वायरल वीडियो में एक लड़का बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहा है यह वीडियो देखकर तो ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी की हार निश्चित दिख रही है और कहीं ना कहीं आम जनता को पैसे का लालच दिया जा रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि आम जनता इन दलालों के बहकावे में आती है या अपना वोट अपनी मर्जी से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को देगी (सारांश इंडिया विडियो की पुष्टि नहीं करता है)
