मुख्य समाचार
विजयपुर पहुंचे मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे मंडी प्रांगण मे किया सभा को संबोधित।
(पंकज श्रीवास) श्योपुर- मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह का चुनावी प्रचार करने और जनता से उनके लिए वोट मांगने के लिए प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हैलीकॉफ्टर द्वारा रविवार को विजयपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि, मां, बेटी और बहन की इज्जत और सम्मान बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा, उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस की देश भर में दुर्गति हो रही है, वह कहते हैं कि, उनकी सरकार बनी तो लोगों की 45 प्रतिशत से अधिक संपत्ति को वह छीन लेंगे, वह यहीं नहीं रहे और बोले कि, कांग्रेस के समय में नेता डकैतों को पनपाते थे लेकिन, हमने डकैत मिटा दिए। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉफ्टर द्वारा शाम करीब 5 बजे विजयपुर पहुंचे और मंडी प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेसियों ने सरकार बनने का सपना संजो लिया था, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के , कई लोगों ने तो मंत्री की शपथ के लिए सूट भी सिला लिए थे, हमारे नेताओं ने मुझे कहा तो मैंने कहा कि, मामा अभी जिंदा है। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि, विजयपुर और मध्यप्रदेश का समुचित विकास बीजेपी कराएगी, इसके लिए आपने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर जो गलती की वह फिर गलती से भी नहीं दोहराएं, इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे से लेकर गुंडे बदमाशों पर की जा रही बुलडोजर की कार्रवाई को बताते हुए कहा कि, बहनों को और संपन्न बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, लोगों के द्वारा बेटा-बेटी और पोता-पोती के लिए खून पसीने की गाढ़ी कमाई से इकट्ठा की गई 55 प्रतिशत संपत्ति को हड़पने की तैयारी करने बालों से सावधान रहिए और भाजपा को वोट दीजिए। अपने भाषण के दौरान उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं को जनहितैशी योजना बताते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि, मैं बहुत जल्द दिल्ली बड़ी जिम्मेदारी पर जा रहा हूं, जहां से आप लोगों के विकास के लिए हर संभव काम करुंगा, आप जब भी याद करेंगे तो मैं आता रहूंगा। इस दौरान शिवराज ने मुख्य रुप से लाड़ली बहनों को साधने का प्रयास किया है। करीब 45 मिनट के कार्यक्रम के बाद पूर्व सीएम हेलीकॉफ्टर द्वारा मुरैना जिले के कैलारस के लिए रवाना हो गए।
