मुख्य समाचार
विजयपुर विधुत विभाग की देखने को मिल रही है बड़ी लापरवाही, बिना सूचना के कभी भी काट देते है बिजली अधिकारियो से मिलने पहुंचे तो ऑफिसों के डले ताले।
(पंकज श्रीवास) विजयपुर* खबर श्योपुर जिले के तहसील विजयपुर से है जहाँ विद्युत विभाग की बड़ी लापरबाही देखने को मिल रही है आए दिन बिजली कर्मचारियों की मनमानी के चलते लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तेज तापमान के चलते विधुत कर्मचारी बिना जानकारी के कभी भी लाइट को काट देते है इस वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विद्युत विभाग को अगर लाइट काटनी है तो इसकी सूचना पहले देना चाहिए और इस संम्वध मे वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो कॉल उठाने की बजाय काट देते है और जब कार्यालय पर पहुचे तो तो कार्यालय का ताला लगा पाया गया। इससे यह स्पष्ठ हो रहा कि विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। जब हम पत्रकार साथी विधुत विभाग विजयपुर के अधिकारी एवं कर्मचारीयों से मिलने पहुँचें तो विधुत कार्यालय का ताला लगा मिला आखिर कार जिम्मेदार अधिकारी बिधुत कर्मचारियों पर क्यों मेहरवान है।
