ग्वालियर
मुरैना श्री महाकाल मंदिर लोकार्पण समारोह का साक्षी बनेगा मुरैना जिला

मुरैना जिले के मंदिरों, देव स्थलों पर जलेंगे दीप रंगोली के साथ होगी साज सज्जा
जिले के पुजारीगण श्री महाकाल लोक लोकार्पण समारोह से वर्चुअली जुड़कर सहभागिता निभायेंगे
मुरैना 10 अक्टूबर 2022/उज्जैन में श्री महाकाल मन्दिर लोक लोकार्पण समारोह 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में मुरैना जिले के पुजारी संघ द्वारा जिले के सभी मंदिर के पुजारियों के और अन्य मंदिरों शिवालयों के पुजारियों गणमामान्य नागरिको और आमजनों से प्रत्यक्ष दर्शी बनने और सहभागिता निभाने की भी अपील की है।
लोकार्पण दिवस के संध्याकाल में श्री महाकाल लोक परिसर के शिवार्पण के समय हर घर में दीप जलाने तथा प्रत्येक नागरिक से सहभागिता निभाने, रंगोली बनाने तथा साज-सज्जा कर इस ऐतिहासिक पल को उत्साह पूर्वक मनाने की अपील की है। पुजारी संघ, सहित मुरैना के प्रतिष्ठित माता बसैंया, माता ज्ञानेश्वरी, माता महामाया, काली माता मंदिर बड़ोखर, माता हरसिद्धि मंदिर कुतवार, माता बहरारा, माता निरारा, माता मंशापूर्ण देवी गणेशपुरा, ईश्वरा महादेव, ककनमठ, पढ़ावली, मितावली, नरेश्वर, बटेश्वरा, अलोपीशंकर, श्री बिहारी जी मन्दिर मुरैना, गुफा मंदिर मुरैना श्रीराम जानकी मंदिर जीवाजीगंज, घरोना हनुमान मंदिर, बड़ोखर हनुमान मंदिर, हनुमान चौराहा हनुमान मंदिर, कटीवरी हनुमान मंदिर के महंत वह पुजारियों ने ग्रामीण व शहर के वार्ड वासियों से अपील की है कि महाकाल लोक का लोकार्पण समारोह पर घर-घर दीप जलाकर भगवान शिव की आराधना की जाये। साथ ही बड़े मंदिरों में 10 और 11 अक्टूबर को अभिषेक और पूजन की जाएगी, इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री महाकाल लोक लोकार्पण समारोह के प्रचार प्रसार हेतु मुरैना जिले के प्रमुख चौराहों पर जनसम्पर्क संचालनालय एवं जिला प्रशासन के द्वारा फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार के प्रबंध सुनिश्चित करते हुए सूचनाएं संप्रेषित की जा रही हैं। 11 अक्टूबर को श्री महाकाल लोक लोकार्पण समारोह दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा मुरैना जिले के मंदिरों में एलईडी के प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है।