मुख्य समाचार
तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 70 वर्षीय वृद्ध को मारी टक्कर मौत।
मुरैना कैलारस में सड़क दुर्घटना में वृद्ध नंदकिशोर पाराशर, उम्र 70 वर्ष, निवासी निरारा, थाना, कैलारस, की मौत हो गई सड़क पार करते समय हुआ हादसा उसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उनमें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से वाहन लेकर भाग गया। वृद्ध के परिजन उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय मुरैना पहुंचे। यहां उनकी मौत हो गई। जिला चिकित्सालय मुरैना से कैलारस थाने को केस भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
