मुख्य समाचार
श्री सुनील गर्ग महासभा के मुख्य सलाहकार नियुक्त।
भोपाल मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री डी.पी. गोयल द्वारा वरिष्ठ समाज सेवी श्री राम एड. एजेंसी के चेयर मेन श्री सुनील गर्ग के महासभा का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल अध्यक्षीय कार्यकाल तक रहेगा। श्री गोयल ने महासभा के सभी सदस्यों से ये आग्रह किया है कि यदि उनकी कोई महत्ती समाजिक समस्या हो तो वे श्री सुनील गर्ग मोबा. नं. 98270-90632 से संपर्क साध सकते है।
