मुख्य समाचार
निशाने पर कांग्रेसी… राहुल से लेकर कमलनाथ तक नपे
कांग्रेस के चल रहे बुरे दिन के बीच खबर है कि राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई, वे चुनावी सभा में पहुंचे थे और नीलगिरी में हेलीकॉप्टर उतरते ही उन्हें फ्लाइंग स्क्वॉट ने घेर लिया... इधर, भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस कमलनाथ के घर पहुंची और उनके निज सचिव से पूछताछ जारी है..! सूत्र
