मुख्य समाचार
थाना दबोह पुलिस के द्वारा अंतर्राज्यीय चैकिंग नाका पर चैकिंग के दौरान संयुक्त टीम द्वारा जप्त किये 2,49,900/रूपये।
भिण्ड, पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सभी नाको पर सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री संजीव पाठक अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रवीण त्रिपाठी अनुभाग लहार के मार्गदर्शन में थाना दबोह मे ज्ञानपुरा अंतर्राज्यीय नाके पर एसएसटी टीम के प्रभारी सउनि बृजमोहन दुबे कृषि उपज मण्डी समिति आलमपुर उप मण्डी दबोह तहसील लहार व थाना दबोह पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त चैकिंग की गई एक व्यक्ति सिफ्ट कार में 249900/ रूपये लेकर दबोह से कैलिया तरफ जा रहा था व्यक्ति से उक्त रकम के संबंध मे बैध दस्तावेज मागे गए जो वह व्यक्ति रकम के संबंध कोई भी बैध दस्तावेज उपलब्ध नही करा सका तब संयुक्त टीम के द्वारा उपरोक्त रकम मौके पर जप्त कर थाना दबोह मे सुपुर्द की गई। सराहनीय भूमिकाः उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा, एसएसटी टीम प्रभारी सउनि बृजमोहन दुबे (कृषि उपज मण्डी आलमपुर), उनि भान सिंह सिसोदिया, प्रआर. 46 आकाश केन, प्रआर. चालक 914 रामकुमार गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
