मुख्य समाचार
आकाशीय बिजली गिरने से गेहूं काट रहे किसान की मौत।
भितरवार ,आकाशिय बिजली गिरने सें खेत में काम कर रहे युवक की हुई मौत, विजेंद्र बघेल निवासी ग्राम जखवार की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत परिजन आनंद फलन में बृजेंद्र को लेकर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार, ड्यूटी डॉक्टर ने सघन जांच कर किया युवक को मृत्यु घोषित परिवार में पसरा मातम, पुलिस ने मर्ग कायम किया। सूचना मिलते ही बेलगडा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार मौके पर पहुंचे,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजो।
