मुख्य समाचार
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 315 बोर के दो कटटे, दो जिन्दा राउण्ड, चार एन्ड्रोइड मोबाईल जब्त किए।
मुरैना, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार तस्करों, अवैध शराब मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री, ईनामी फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में निरी, आलोक सिह परिहार के द्वारा दो टीमों का गठन किया जाकर सम्पूर्ण कस्वा मे भ्रमण पर लगायी गयी। दौराने कस्वा भ्रमण दिनांक 10.04.24 का मुखबिर की सूचना पर से पानी की टंकी के पास गल्ला मन्डी मुरैना से आरोपी के कब्जे से अवैध एक 315 बोर का कट्टा व 315वोर का एक जिन्दा राउण्ड के गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 25/27 आर्मस एक्ट का कायम किया गया है एवं दिनांक 10.04.24 को ही कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर स पुराना शुक्ला होटल मुरैना के पास से एक अन्य आरोपी के कब्जे से अवैध एक 315 बोर का कट्टा व एक 315 बोर का जिन्दा राउन्ड एव चार एन्ड्रोइड मोवाईल फोन जप्त किये जाकर आरोपी को पुराना शुक्ला होटल क पीछे से गिरफ्तार किया गया एवं थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध धारा 25/27 आर्मस एक्ट 411, 414 ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी से जप्त किये गये मशरूका की कुल अनुमानित कीमत 54,000/- रुपये है। जप्त मशरुका 315 बोर के 02 कटटे, 02 जिन्दा राउण्ड, 04 एनड्रोइड मोबाईल फोन कुल कीमती मशरुका 57,500 /- रुपये का जप्त किया गया। सेव सराहनीय योगदान उक्त कार्यवाही में इंस्प. आलोक परिहार, थाना प्रभारी, कोतवाली, बल सार्जेंट के साथ। संजय वरैया, पुत्र शिवम चौहान, पुत्र सरभ सिंह तोमर, पुत्र जे.पी. शर्मा, पीआर 765 सुनील यादव, पीआर 869 अनिल राठौड़, पीआर 855 सत्यवीर सिंह, आर 24 सत्यम शर्मा, आर 152 श्याविहारी शर्मा, आर 465 अर्जुन जाट, आर 723 सूरज राठौड़।
