मुख्य समाचार
ग्वालियर के युवाओं को ग्वालियर में ही रोजगार मिलेगा-प्रवीण पाठक
ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री प्रवीण पाठक ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप लोगों ने मुझे मौका दिया तो मैं वादा करता हूं कि ग्वालियर के युवाओं को ग्वालियर में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी ग्वालियर के युवाओं को शहर से सैकड़ो एवं हजारों किलोमीटर अपने परिजनों से दूर रोजगार के लिए जाना पड़ता है मुझे मौका मिलेगा तो मैं कोशिश करूंगा कि उनके रोजगार की ग्वालियर में ही व्यवस्था की जाए। श्री पाठक आज लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन एवं ग्वालियर विधानसभा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर पर जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय परिवर्तन का समय है एवं यह लड़ाई अकेले मेरी और आपकी नहीं है देश में स्वाभिमान ,सम्मान एवं स्वतंत्रता की लड़ाई है। श्री पाठक ने कहा कि कोरोना काल जैसे कठिन समय में जो लोग आम जन से दूरियां बनाकर रखते हुए थे अब वे चुनावी बेला में वोट मांगने के लिए लोगों के पास जा रहे हैं दूसरी ओर मैं और हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व से लेकर कार्यकर्ता तक ने ऐसे कठिन समय में जनता के कंधे से कंधा मिलाकर उसका साथ दिया था। आज सुबह सिटी सेंटर, डीबी सिटी रोड पर ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया इसके बाद शाम को तानसेन नगर स्थित वैश्य गार्डन में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री अशोक सिंह जी, ज़िला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा जी, ग्रामीण अध्यक्ष प्रभुदयाल जौहरे जी, पूर्व मंत्री के पी सिंह जी, विधायक साहब सिंह गुर्जर जी, विधायक सतीश सिंह सिकरवार जी, महापौर शोभा सिकरवार जी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रमोहन नागोरी जी, पूर्व विधायक मदन कुशवाह जी, वरिष्ठ नेता द्वय भीकम सिंह एवं सुनील शर्मा जी सहित युवा, महिला कांग्रेस सहित अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण व ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
