मुख्य समाचार
तीन दिन से लापता युवती का घर के पास मिला शव।
शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र में एक युवती का शव बुधवार सुबह उसके घर के बाहर बने कुएं में मिला। जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को लगी तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना के बाद शहर के तीनों थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला इसके बावजूद आक्रोशित परिजन शांत नहीं हुए। परिजन ने पड़ोस के रहने वाले युवक पर युवती को परेशान करने के आरोप लगाए। करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस बीच जैसे-तैसे युवती के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। इसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने को राजी नहीं हुए, लेकिन पुलिस फिर भी शव को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची, यहां भी परिजनों का हंगामा जारी रहा। आखिरकार पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पर की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ दुष्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज किया तब कहीं परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए। तीन दिन पहले लापता हो गई थी युवती जानकारी के मुताबिक पुरानी शिवपुरी के वार्ड क्रमांक-21 सरवती बाई मंदिर के पास रहने वाली रानी धानुक(22) तीन दिन पहले घर से लापता हो गई थी। देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी। परिजन भी रानी की तलाश में जुटे हुए थे। लेकिन आज सुबह रानी का शव उसी के घर के बाहर बने कुएं में मिला। दो दिन से कुएं में ढूंढ रहे थे रानी के परिजनों का कहना है कि रानी के लापता होने के बाद वह पिछले दो दिनों में कई बार कुएं में कांटा डालकर देखा चुके थे, उसके भाइयों ने कुएं में उतरकर भी देखा था, लेकिन रानी की लाश नहीं मिली थी। परिजनों का आरोप है कि रानी की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंका गया है। पड़ोसी युवक पर धमकाने का आरोप रानी की मां सुमन धानुक ने बेटी को धमकाने के आरोप पड़ोस के रहने वाले शाहरुख पर लगाए हैं। इसके अलावा शाहरुख के दो दोस्त फारुख और तन्नू पर भी आरोप लगाए हैं। सुमन का कहना है कि शाहरुख ने उसकी बेटी को धमकाया था। इसके चलते उसकी बेटी ने खाना भी नहीं खाया था। रानी लगातार मुझे और रानी के भाइयों को घर से बाहर न निकलने की बात कह रही थी। रानी ने कहा था कि अगर मैं या मेरे बेटे घर से बाहर निकले तो उन्हें शाहरुख जान से खत्म कर देगा। इस मामले में देहात थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई का कहना है कि शव बरामद कर पीएम कराया गया है। शॉर्ट पीएम के आधार पर प्रथम दृष्ट्या में युवती के पानी में डूबने से मौत होना सामने आई है। परिजनों के की शिकायत पर शाहरुख खान उसके सहयोगी फारुख खान और तनू खान के विरुद्ध आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
