मुख्य समाचार
इंदौर तेज रफ्तार कार ने चार को रोंदा एक की मौत।
इंदौर में तेज रफ्तार कार से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। कार ने तीन अलग-अलग जगह चार लोगों को टक्कर मारी और भाग निकला। भागते समय उसने एक बाइक सवार की जान ली। इससे पहले, दो अन्य टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन को घायल कर दिया। शव अस्पताल लाया गया है। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया है। कार और ड्राइवर का पता नहीं चला है। चश्मदीद ने कहा कि आशंका है कि वह नशे में था। लसुड़िया पुलिस ने बताया मंगलवार देर रात 1 बजे मंगलसिटी मॉल के पास मेट्रो टॉवर तरफ से सफेद रंग कार आई। यहीं पर पहली टक्कर बाइक सवार पिता लालूराम और उनके सात वर्षीय बेटे करण को मारी। दोनों घायल हैं। इसके बाद दूसरी टक्कर कुछ दूर आगे मारी। इसमें एक अन्य बाइक सवार को कुचलने से घायल हो गया। दो टक्कर के बाद आरोपी ड्राइवर ने रफ्तार और बढ़ा दी। भागते समय भी रैपिडो ड्राइवर रतन पिता छोटेलाल सूर्यवंशी निवासी नार्थ तोड़ा को चपेट में ले लिया। इससे रतन कई फीट तक उछल गया और बिजली के पोल से टकरा गया। इससे उसकी मौत हो गई।
