मुख्य समाचार
मौत का कुआं… बिल्ली को बचाने कूदे थे… दम घुटने से 5 लोगों की मौत।
अहमदनगर , बिल्ली को बचाने कूदे थे... दम घुटने से 5 मृत* एक कुए में बिल्ली को बचाने के चक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई... मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर के वाडकी गांव से सामने आया है... यहां एक कुआं, जो काफी समय से बंद पड़ा था, उसमें बिल्ली गिर गई थी... लोग उसे बचाने के लिए कूदे... इस कुएं में जहरीली गैस थी, जिस वजह से पांच लोगों का दम घुटा और मौत हो गई.... सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किए... उक्त घटना की जानकारी मीडिया को यहां के नेवासा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धनंजय जाधव ने दी..!
