मुख्य समाचार
अम्बाह सीएमओ को कारण बताओ नोटिस
मुरैना, कलेक्टर अंकित अस्थाना विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक कर रहें थे। इस दौरान अम्बाह सीएमओ श्री साबिर कौशर के शासकीय कार्यों में लापरवाही दिखी फटकार लगाते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आचार संहिता लगी हुई है। जो अधिकारी आचार संहिता का पालन नहीं करेगा, उस अधिकारी के खिलाफ चुनाव नियमों के तहत कड़ी कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें और स्वयं को बचायें। उन्होंने अम्बाह सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये
