मुख्य समाचार
पापा को जीताना है… सिंधिया पुत्र ने तले समोसे
गुना, सियासी कुर्सी पाने के लिए झाड़ू भी लगाना पड़ती है... लोगों के पैर तो छूना ही पड़ता है, वहीं आज-कल नेताओं में खाना बनाने से लेकर समोसा से लेकर भजिये तलने का दौर जोरों पर है... इसी कड़ी में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया ने चंदेरी में समोसे तले... इतना ही नहीं, उन्होंने छोटे दुकानदारों से चर्चा तो की ही, वहीं बुनकर की दुकान पर पहुंचकर माँ प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के लिए चंदेरी साड़ी भी खरीदी और उस दुकानदार से विजिटिंग कार्ड लेते हुए आने को भी कहा... उल्लेखनीय है कि गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने ज्योतिरादित्य को उतारा है, जिसके चलते उनकी पत्नी और बेटे इन दिनों उन्हें जिताने के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत करते नजर आ रहे हैं..!
