मुख्य समाचार
सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू बने मुरैना – श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी ग्वालियर से प्रवीण पाठक पर पार्टी ने जताया भरोसा।
भोपाल, लोकसभा चुनाव के लिए सभी 29 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। शनिवार को कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की बाकी बची 3 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) और खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है। खंडवा में नरेंद्र पटेल का भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल से मुकाबला है। कांग्रेस ने मुरैना में भाजपा के शिवमंगल सिंह के सामने सत्यपाल सिंह सिकरवार को मैदान में उतारा है। वहीं, ग्वालियर में भाजपा के भारत सिंह कुशवाह के सामने प्रवीण पाठक को टिकट दिया है। कांग्रेस ने अब तक मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी गई है। खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन फॉर्म शुक्रवार को रिजेक्ट हो गया है।
