ब्रेकिंग
गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,...
मुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव में विघ्न डालने के लिए तैयार कर रहे थे अबैध हथियार पुलिस ने अबैध हथियार व हथियार बनाने वाली सामग्री को जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

मुरैना, थाना चिन्नौनी, जौरा पुलिस एवं सायबर सैल टीम मुरैना द्वारा ग्राम जरैना में संचालित अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश कर 10 देशी कट्टे, 01 हाथ की बनी 315 बोर की अधिया, 315 बोर का 01 व 12 बोर के 03 जिन्दा राउन्ड एवं अवैध हथियार निर्माण सामग्री जप्त कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार तस्करों एवं निर्माताओं, अवैध शराब मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री, ईनामी फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कैलारस श्री रवि सोनेर क कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 01.04.2024 को दौराने इलाका भ्रमण कायवाहक निरीक्षक शशिकुमार थाना प्रभारी चिन्नौनी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जरैना के एक भवन में कुछ लोग अवैध हथियारों का निर्माण करने हेतु फैक्ट्री संचालित कर रहे हैं, मुखबिर की उक्त सूचना से थाना प्रभारी चिन्नौनी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्य. निरी शशिकुमार थाना प्रभारी चिन्नौनी, निरीक्षक उदयभान यादव थाना प्रभारी जौरा के नेतृत्व में 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया एवं सायबर सेल टीम मुरैना को आवश्यक सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। मुखबिर की उक्त सूचना की तस्दीक हेतु संबंधित उक्त दोनों पुलिस टीमों द्वारा मय हमराह फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम जरैना में स्थित एक भवन पर पहुंचो, तो मुखबिर वहां पूर्व से खडा हुआ मिला, जिसने बताया कि उक्त भवन के अंदर अवैध हथियारों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। तदापरांत पुलिस टीमों द्वारा भवन की घेराबंदी की गई, तो भवन के अंदर उपस्थित 02 व्यक्तियों द्वारा पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया गया, जिसमें से एक आरोपी को हमराह फोर्स की मदद से घेर कर पकडा गया शेष दूसरा आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया. पकडे गए व्यक्ति के हाथ में हस्तनिर्मित देशी 315 बोर की अधिया थी, जिसे वह कंधे से टिका कर अवैध हथियार के कलपुर्जे तैयार कर रहा था, जिसे सुरक्षार्थ पुलिस कब्जे में लेकर सावधानीपूर्वक चैक किया गया तो उसकी बेरल में 315 बोर का एक जिंदा राउण्ड मिला आरोपी से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम बल्लू उर्फ बलवीर पुत्र सुरेश कुशवाह उम्र 24 वर्ष तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम विजय सिंह कुशवाह निवासी जरैना बताया गया तथा उक्त भवन के अंदर भाग गए व्यक्ति के साथ अवैध हथियार निर्माण करना स्वीकार किया गया, तदोपरांत पुलिस द्वारा भवन के भीतर प्रवेश कर तलाश की गई तो मौके पर से अवैध हथियार 10 देशी कट्टे 315 बोर के, 01 अधिया हाथ की बनी 315 बोर की, एक 315 बोर का जिन्दा राऊन्ड, तीन 12 बोर के जिन्दा राउन्ड एव अवैध हथियार बनाने की सामग्री को समक्ष पंचान विधिवत् जप्त किया गया, आरोपीगण का उक्त कृत्य आयुध अधिनियम क तहत दंडनीय होने से थाना वापसी पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 47/2024 अंतर्गत धारा धारा 25 (1) (क), 25(1) (ख), 27 आयुद्ध अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मौके पर से पकडे गए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया प्रकरण के शेष आरोपी जप्त मशरूकाः- 10 देशी हाथ के बने 315 बोर के देशी कट्टे, 01 हाथ की बनी 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का जिन्दा राऊन्ड 12 वोर के तीन जिन्दा राऊन्ड तथा अवैध हथियार बनाने की सामग्रीः 04 बैरल लोहे के 02 लोहे की समली, 09 रेतनी, 01 कट्टा ढालने का सांचा लोहे का बना हुआ, 315 बोर के 06 खाली खोके, 32 अदबने कट्टो की बॉडी, 32 बॉडी कवर प्लेट, 22 टिगर, 40 हैमर, 44 बॉडी लॉकिग पिन, 02 हथोडी, 30 स्प्रिंग, 02 चुडी मशीन, 09 फनर, बैल्डिग रोड, 40 नग, 03 पेचकस, 01 बैल्डिंग मशीन, 115 लोहे की पत्ती, 26 बैरल औपनिंग कैट सपोटर, कोयला 03 किलो ग्राम, बैल्डिंग चार्ज डिब्बा 01, चुडी बिट 04 नग, एक लोहे का गाटर का टुकडा, 05 एमरी पत्ता, 06 कटिंग ब्लेड, 03 बेरल पाईप, 02 टांकी लोहे की, 04 बड़े बोल्ट, 03 सुम्मा, 01 रांपी इत्यादि सामग्री जप्त की गई। सराहनीय योगदान उक्त अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री के विरूद्ध की गई कार्यवाही में कार्य. निरीक्षक शशिकुमार थाना प्रभारी चिन्नौनी, निरीक्षक उदयभान सिह यादव थाना प्रभारी जौरा, कार्य. निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह यादव प्रभारी सायबर सेल, उनि पवन सिंह भदौरिया चौकी प्रभारी झुण्डपुरा. उनि अभिषेक जादौन सायबर सेल, उनि विवेक तोमर थाना जौरा, थाना चिन्नौनी से सउनि धीरज सिंह, सउनि बच्छू सिंह, प्र.आर. 197 मुन्नालाल, आर. 122 कुशवेन्द्र सिंह, आर. 364 लवकुश, आर. 1106 कोक सिह, ओर, 1238 गौरज जाट, आर, 316 सतेन्द्र सिंह, आर. 320 अर्जुन सिंह, आर.चा. 1159 जोगेन्द्र सिहं, थाना जौरा से प्रआर 435 संजीव अटल, प्रआर, 920 प्रवेन्द्र तोमर, आर. 928 अजय धाकरे, आर, 931 मुकेश कंषाना, सायबर सेल टीम से प्र.आर 148 राजकुमार, प्रआर 456 सुदेश कुमार, प्रआर 01 मनोज, प्रआर 1260 दुष्यंत शर्मा, प्रआर 547 अनिल दोहरे, आर, 1018 रामकिशन जादौन, आर.1058 प्रशांत शर्मा, आर 866 शैलेन्द्र जाट, आर 373 राहुल कुतल, आर. 196 अवधेश सिकरवार, आर 551 राहुल कुशवाह एवं आरक्षक 500 मंगल गुर्जर, आरक्षक 1110 योगेन्द्र, आरक्षक 1108 मीरेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button