मुख्य समाचार
भिंड, एक माह पूर्व गुम हुई दो नाबालिग लड़कियों एवं एक नाबालिग लड़के को हरियाणा के गुणगांव से किया दस्तयाब।
भिंड पुलिस अधीक्षक असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के तहत की गई कार्रवाई में लहार थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली दिनांक 28 -2-2024 एवं 29 2-2024 को लहार थाना क्षेत्रांतर्गत बार्ड नंबर 9 कस्बा लहार से दो नाबालिग लड़कियां एवं एक नाबालिग लड़का परिजनों को बिना बताए कही चले गए थे उक्त अपहृताओ के नाबालिग होने से थाना लहार में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय भिंड द्वारा लहार थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि आप तत्काल टीम गठित कर उपरोक्त बालक बालिकाओं को दस्तयाब करें लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा द्वारा उप निरीक्षक ध्यानेंद्र सिंह , आरक्षक अजय यादव एवं आरक्षक सुभाष जाट एवं महिला आरक्षक नसरीन बानो की टीम गठित कर उपरोक्त अपहर्ताओं की दस्तयाबी हेतु दिल्ली गुणगांव रवाना किया उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं हिकमत अमली से तीनों अपहर्ताओं को दिल्ली गुणगांव से दस्तयाब किया इस कार्यवाही में लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा उप निरीक्षक ध्यानेंद्र सिंह एवं आरक्षक अजय यादव एवं आरक्षक सुभाष जाट महिला आरक्षक नसरीन बानो एवं आरक्षक राहुल यादव सायवर सेल भिंड की सराहनीय भूमिका रही है
