मुख्य समाचार
ग्वालियर रिटायर्ड होम सैनिक की हत्या।
ग्वालियर रिटायर्ड होम सैनिक की हत्या घर के अंदर बक्से में मिली सैनिक रामस्वरुप राठौर की लाश। 8 दिन पहले 16 साल की नातिन के साथ गांव से आये थे घर। नातिन घर से है अब लापता। नातिन ने पिता को फोन कर बताया था कि कुछ लोग आए है पैसा लेने। पुलिस को नातिन के प्रेम प्रसंग को लेकर है आशंका। होली वाले दिन दिया गया हत्या की वारदात को अंजाम। लापता लड़की के पिता के घर आने पर चला वारदात का पता पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुची। बक्से के अंदर से लाश को बरामद कर पीएम के लिए भेजा। माधौगंज थाना क्षेत्र के पिपरी कृष्णा कॉलोनी की घटना।
