मुख्य समाचार
शासकीय अवकाशों में बैंक एवं कोषालय खुले रहेंगे ।
मुरैना , सामान्य प्रशासन के आदेशानुसार अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद ने आदेश जारी किये हैं कि शासकीय अवकाशों में मार्च 2024 के कलेण्डर अनुसार 29 मार्च शुक्रवार को गुड फ्राईडे, 30 मार्च शनिवार एवं 31 मार्च रविवार को शासकीय अवकाशों में भी कोषालय खुले रहेंगे। जिससे देयकों की प्रस्तुति, परीक्षण एवं भुगतान प्रक्रिया जारी रहेगी। अवकाश के दिनों में भी शासकीय लेन देन हेतु अपनी शाखा खुली रखना सुनिश्चित करें, ताकि शासकीय लेन देन का कार्य वित्तीय वर्ष 2024 में ही पूर्ण हो सकें।
