मुख्य समाचार
वीरपुर पुलिस ने 26 साल से फरार स्थाई वारंटी को पकड़ा एसडीओपी राजेश तिवारी ने प्रेस कॉम्प्रेस के माध्यम से दी जानकारी
विजयपुर, लोकसभा चुनाव को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर के निर्देशन पर एसडीओपी राजेश तिवारी के कुशल नेतृत्व मे 26 साल से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी चन्द्रभान पुत्र नंदलाल मल्लाह निवासी स्वामी घाट सिकंदरा जिला आगरा (उ.प्र.) की गिरफ्तारी की है। मुखबिर सूचना पर से माननीय न्यायालय सबलगढ जिला मुरैना (वर्तमान न्यायालय विजयपुर जिला श्योपुर) के प्रकरण क्रमांक 106/1995 तथा 218/1998 धारा 399,400,402, भादवि. 25, 27 आर्मस एक्ट के 26 वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी चन्द्रभान पुत्र नंदलाल मल्लाह निवासी स्वामी बाट सिकंदरा जिला आगरा (उ.प्र.) को दविस देकर उसके गाँव स्वामी घाट से गिरफ्तार किया है। उन वीरपुर थानें में भी डकैती की योजना बनाने के केश दर्ज है। यह जानकारी एसडीओपी राजेश तिवारी ने प्रेसकॉम्प्रेस के माध्यम से दी है। साथ ही बताया कि आरोपी को विजयपुर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी वीरपुर महेन्द्र सिंह धाकड, सहायक उपनिक्षक श्रीलाल नागोरिया, प्रधान आरक्षक अमित यादव, प्रधान आरक्षक रामवीर कुशवाह, आरक्षक पंकज राजपूत की सराहनीय भूमिका रही। *इनका कहना है:-* लोकसभा चुनाव को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वारंटियों की तामील के क्रम में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने मुखविर की सूचना पर 26 साल के फरार बारंटी चन्द्रभान मल्लाह को पकडकर लाया गया। जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया है।
