मुख्य समाचार
महाकाल मंदिर में आग की घटना को लेकर PM मोदी ने CM मोहन यादव से कहा- ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके इंतजाम करें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
महाकाल हादसे को लेकर PM मोदी ने CM से कहा- ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके इंतजाम करें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज CM हाउस में होने वाला होली मिल समारोह स्थगित कर दिया। वे घायलों से मुलाकात के लिए भोपाल से इंदौर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने उज्जैन आकर घायलों का हाल जाना। उज्जैन में घायलों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को 1-1 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने भी घटना की जानकारी ली है। प्रधानमंत्री ने मामले की जांच और आगे ऐसी घटना न हो, इसके इंतजाम करने को कहा है।
